ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ बछरावा,रायबरेली। भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल आज बछरावां के दयानंद पीजी कॉलेज कैंपस में पहुंचे। उनके साथ भाजपा के बछरावां मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा भी थे।
अग्रवाल ने दयानंद कॉलेज में पहुंचकर वहां उपस्थित स्टाफ से मुलाकात की तथा फिर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव तथा महाराजगंज के राजा चंद्रचूड़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विनय कुमार सिंह अन्य स्टाफ के साथ रायबरेली में शिक्षा के सुधार एवं प्रसार के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।
अजय अग्रवाल ने उक्त बैठक के बाद बताया कि रायबरेली जिले में अभी तकनीकी एवं उच्च शिक्षा के और ज्यादा प्रसार की बहुत जरूरत है, तथा छात्रों को भी और ज्यादा सुविधाएं जैसे यातायात तथा हॉस्टल की सुविधा आदि मिलनी चाहिए ताकि वह अपने घर से विद्यालय में जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकें।
अजय अग्रवाल ने कहा कि यदि रायबरेली का शैक्षणिक विकास उत्कर्ष होगा तो यहां का चहुमुखी विकास होना भी निश्चित है। अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के उपरांत वह रायबरेली में तकनीकी एवं उच्च शिक्षा के प्रसार को उच्च प्राथमिकता देंगे।