खबरनामा/बिजनौरः ये वीडियो यूपी के बिजनौर के जामुनवाला इलाके की है जो बेहद चौकाने वाली व हैरान कर देने वाली है। पास के ही गावँ के किसान को सूचना मिली कि गुलदार खेत पर दिखाई दे रहा है।
सैकड़ो ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी, लेकिन किसी ने डर के मारे खेत तक पहुँचने की जहमत नही उठाई।
एक किसान ने हिम्मत जुटाते हुए खेत मे जा घुसा जहाँ पर उसने देखा कि गुलदार मृत पड़ा हुआ है। किसान ने गुलदार के शव को कंधे पर रखकर वन विभाग की टीम के पास तक ले आया.