ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ लालगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के रणगांव में एक मंदबुद्वि दलित बालिका के साथ छेडखानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी पुत्री मानसिक रूप से कमजोर है। बीती सायं वह दुकान से कुछ सामान लेने जा रही थी तभी झाडियों में छिपा गांव का ही एक युवक बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड करने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी पुत्री के चीखने की आवाजें सुनकर जब तक परिजन मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी रामनिवास के खिलाफ छेडखानी, पास्को व दलित उत्पीड़न की धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर उसे जेल भेजा जायेगा।