देहरादून गोल्ड कप में 12 लाख रुपए तक के कैश प्राइज जीतने का मौका, जानें डिटेल्स
खबरनामा/ देहरादून: उत्तराखंड का प्रचलित क्रिकेट गोल्ड कप के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि देहरादून में 17 मई से कसीगा स्टेडियम में 40वें क्रिकेट गोल्ड कप शुरू होने जा रहा है. जिसमें 16 अलग-अलग स्टेट और क्लब्स की टीमें भाग ले रही है। इस बार भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इस टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं।
गोल्ड कप प्रेसिडेंट राजीव दत्ता ने बताया कि देहरादून में गोल्ड कप के मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड और सेलाकुई में खेले जाएंगे. 2 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा.।उन्होंने बताया कि देहरादून गोल्ड कप में 12 लाख रुपए के कैश प्राइज अलग-अलग कैटेगरी में टीमों को दिया जाएगा. फाइनल में जीतने वाली टीम को ₹5 लाख तो वहीं रनरअप टीम को 3 लाख रुपए, जबकि सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज को भी कैश प्राइज दिए जाएंगे.
देहरादून गोल्ड कप एक प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो कि पिछले 40 सालों से देहरादून में आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश के कई महान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने मैच खेला है. महेंद्र सिंह धोनी से लेकर कई पुराने खिलाड़ियों ने देहरादून के इस टूर्नामेंट में हाथ आजमाया है. वहीं इस बार भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इस टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं, जो की अन्य प्लेयर्स के लिए विशेष आकर्षण रहने वाले हैं. वहीं इसके अलावा उमेश यादव समेत भारतीय क्रिकेट टीम के कई अन्य खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में आ सकते हैं.