खबरनामा/ देहरादून। राजधानी देहरादून के किद्दूवाला रायपुर क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान पर बम ब्लास्ट हो गया। बम फटने से मौके पर हड़कंप मच गया है। वहीं घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल व एम्बयुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सायल पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है अभी घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस में मौके पर सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए हुए है। लोगों को घटना स्थल से दूर ही रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि रायपुर के किद्दुवाला में रमेश खड़का की दुकान है जहां पर शुभम कबाड़ी की दुकान चलाता है। जो शहर भर से कबाड़ लाता है। आज कबाड़ में आर्मी एरिया से डीफ्यूज मोर्टार आया था जिसे तोड़ने का काम चल रहा था। अचानक उसमे ब्लास्ट हो गया। पुलिस कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। रायपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर यह धमाका किस वजह से हुआ और इसमें कौन दोषी है।