खबरनामा/ पिथौरागढ़ः उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर आज पिथौरागढ़ पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। यहां होटल होलीडे होम में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें आगामी निकाय और नगर निगम के चुनाव को लेकर विचार विमर्श और चर्चा की गई।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई है इसके साथ ही आगामी चुनाव को लेकर सभी लोगों से 25 में तक सुझाव मांगे गए हैं जिसमें मीडिया कोऑर्डिनेटर समेत तमाम पदाधिकारी को अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि सभी लोगों से कहा गया है कि सभी वार्डों में प्रत्याशियों का चयन करें और उन्हें आगामी चुनाव के लिए तैयार करें। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी सभी वार्ड में चुनाव लड़ने के साथी निगम के चुनाव भी बड़ी शिद्दत से लड़ेगी।
अध्यक्ष ने आगे कहा कि वह कुमाऊं के सभी जिलों का दौरा करने के बाद गढ़वाल के सभी जिलों के दौरे पर जाएंगे।