देहरादूनः निवर्तमान पार्षद के भाई का दर्दनाक हादसे में निधन, परिवार में मचा कोहराम

Spread the love

मां के आंखों के सामने बेटे का हुआ एक्सीडेंट, अनजान समझकर बुलाई एंबुलेंस, फिर…

देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां राजपुर थाना क्षेत्र में निवर्तमान पार्षद का भाई का सड़क हादसे में निधन हो गया है। किसी समारोह से वापस आते समय उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई । बताया जा रहा है कि उसकी मां और बहन भोजन करने के बाद सड़क पर टहल रही थी. तभी यह हादसा हो गया. हादसा होने पर पहले तो मां ने अपने बेटे को नहीं पहचाना. ऐसे में लोगों से एंबुलेंस बुलाने के लिए कहा. जब लोग उसे एंबुलेंस में ले जाने लगे तो मां ने अपने बेटे को पहचान लिया. जिसके बाद वो बिलख पड़ी. उधर, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, देहरादून के जाखन के निर्वतमान पार्षद संजय नौटियाल का छोटा भाई दीपक नौटियाल (उम्र 28 वर्ष) सोमवार की रात एक समारोह में गया था. समारोह से रात करीब 11 बजे वापस आ रहा था. तभी भागीरथपुरम कट के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान दीपक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. उसी दौरान दीपक की मां और बहन भोजन करने के बाद घर के बाहर टहल रही थी. सड़क किनारे हादसे के बाद बेहोश पड़े बेटे को शुरू में नहीं पहचान सकी.

इतना ही नहीं दीपक की मां आसपास इकट्ठे हुए लोगों से एंबुलेंस बुलाने के लिए कहने लगी, लेकिन जब लोगों ने बेहोश दीपक को सड़क से उठाया तो बेटे को पहचानते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद घायल दीपक को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दीपक एक प्राइवेट बैंक के लोन विभाग में नौकरी करता था. थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम न कराने की अनुमति लेकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *