बिजनौर पुलिस बड़ी सफलता मिली है। नज़ीबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने नदियों से चुराकर कछुवा तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को दुर्लभ प्रजाति के 38 कछुओं सहित 02 शातिर तस्करों को तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से भिन्न भिन्न प्रजाति के 38 कछुओं व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
आरोपियों की पहचान कुमत पुत्र सुनीलनाथ निवासी ग्राम घोसीपुर ,करीम पुत्र स्व0 अनिल निवासी ग्राम घोसीपुर थाना बंगला तहसील रोशनाबाद जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। उनके खिलाफ थाना नजीबाबाद पर मु0अ0सं0 222/2024 धारा 2/9/31/39/44/48A/ 49B/52/51 भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 बनाम हुकुमत व करीम उपरोक्त पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।