खबरनामा/ देहरादूनः सीएम धामी ने वनाग्नि की घटनाओं को लेकर आज बड़ी बैठक की। बैठक के दौरान वनाग्नि की घटनाओं पर लापरवाही बरतने वाले 17 अधिकारियों और कर्मचारियों कर एक्शन लिया गया है। कई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
बैठक के दौरान सीएम ने वनाग्नि की घटना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सस्पेंशन के आदेश दिए हैं। जिसमें 10 लोगों को निलंबित किया है, 5 लोगों को संबद्ध और 2 अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसके आदेश जारी किए गए है
सीएम ने कहा कि जो लोग वनाग्नि की घटनाओं को कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. साथ ही जिन लोगों ने अपने कामों में लापरवाही बरती है, उनको सस्पेंड किया गया है. वनाग्नि को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है.