प्रदेश महासचिव वीरेंद्र पोखरियाल ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील, जानें निकाय चुनाव को लेकर क्या दिया बयान
बताया गढ़वाल मंडल के इच्छुक दावेदार कब तक कर सकते है कांग्रेस में पार्षद पद के लिए आवेदन, देखें
खबरनामा/ देहरादूनः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद नगर निकायों के चुनाव की तैयारी है। जिसके लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी है। कांग्रेस ने कार्यकर्ताओ से पार्षद पद के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं तो वहीं निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है। पार्टी के नगर निकाय चुनाव प्रभारी (गढ़वाल मंडल) व प्रदेश महासचिव वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि पार्षद पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया जो कुछ समय के लिए रोक दी गई है, वह रूकेगी नहीं इच्छुक दावेदार जब तक चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती तब तक आवेदन कर सकते है।
वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि कांग्रेस निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। देहरादून महानगर के 100 वार्डो के लिए लगातार आवेदन पत्र महानगर कांग्रेस को मिल रहे है, ये सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि पूरे गढ़वाल मंडल के इच्छुक दावेदार तब तक आवेदन कर सकते हैं जब तक चुनाव की घोषणा नही कर दी जाती। वह अपने-अपने जिले के अध्यक्ष को आवेदन सौंप सकते हैं या प्रदेश मुख्यालय में वे स्वयं उनके पास भी अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।
पोखरियाल ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वार्ड वार स्क्रूटनी की जायेगी और आवेदको का पैनल बनाकर सबसे मजबूत और जिताऊ कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया जायेगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और दावेदारों से अपील की है कि वह अपने-अपने वार्ड की वोटर लिस्ट चेक कर छूटे हुए वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का काम करें। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने वार्ड और आस-पास वाले वार्ड के उन मतदाताओं का अवलोकन करने की भी बात कही जो दोनों तरफ हैं।
उन्होने दावा किया कि प्रदेश में इस वक्त माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और आगामी नगर निगम चुनाव में इसका प्रभाव देखने को अवश्य मिलेगा। निकाय चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत होगी। देहरादून महानगर में कांग्रेस 100 में से 70 सीटें जीतेगी। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस की तीन से चार सीटें प्रदेश में जीतने की बात कही।