देहरादून में पटाखों के गोदाम में लगी भीषण आग, यहां दो दुकानें भी जलकर हुई खाक

Spread the love

 पटाखों के गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, दूर तक देखा गया धुंए का गुब्बार

खबरनामा/ देहरादूनः राजधानी देहरादून में आज मंगलवार को दो भीषण अग्निकांड हो गए। दून में जहां क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में पटाखों के गोदाम में भीषण आग लग गई वहीं दूसरी ओर हरबर्टपुर से भी दो दुकानों में आग लगने की घटना सामने आई। दोनों जगह अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पर दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास पवन आनंद का पटाखों का गोदाम है. गोदाम तीन मंजिला है, जिसमे नीचे के दो मंजिला में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए और तीसरी मंजिल में फुलझड़िया रखी थी. मंगलवार छह मई दोहपर अचानक गोदाम की तीसरी मंजिल में आग लग गई. पटाखों का गोदाम की तीसरी मंजिल में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचनाा दी. पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. फायर बिग्रेड और पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब ढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग पटाखों के गोदाम की ऊपरी मंजिल पर लगी थी, यदि आग ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच जाती तो बड़ी तबाही हो सकती थी. हालांकि दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

वहीं दूसरी ओर हरबर्टपुर में भी दो दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची विकासनगर पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। लेकिन तबतक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों की अब विकासनगर पुलिस जांच कर रही है. प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *