ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली : बैसवारा महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित हुई प्रेस वार्ता में प्राचार्य, प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने बताया रायबरेली जिले के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण, 80 प्रतिशत एवं 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र एवं छात्राओं को बैसवारा महाविद्यालय में 10 मई 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे लेक्चर थियेटर में सम्मानित किया जाएगा।
प्राचार्य ने आगे यह भी बताया कि जिले के 80 प्रतिशत एवं 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र एवं छात्राएं अपने साथ इंटरमीडिएट के अंकपत्र की छाया प्रति अथवा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की छाया प्रति अपने साथ लाना अनिवार्य होगा । सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अच्छे अंक अर्जित करने के लिए मेडल एवं सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।