भूएमऊ गेस्ट हाउस रायबरेली के कार्यकर्ताओं की बैठक में जमकर भरा जोश,
प्रियंका गांधी ने कहा- आम जनता से लेकर किसान तक है भाजपा से त्रस्त
ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने सोमवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए बूथ स्तर पर मेहनत करने की अपील की. साथ ही भाजपा की नीतियों को जन विरोधी और लोकतंत्र विरोधी बताते हुए जमकर प्रहार किया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि एक तरफ लोकतंत्र है, सत्य है सच्चाई है और दूसरी तरफ किसी न किसी तरह का आतंक है. ऐसी राजनीति जनता को सर्वोपरि नहीं रखती. आप सभी कार्यकर्ताओं ने हमेशा सत्य और सच्चाई को जिताया है अब फिर सरकार बदलने का मौका है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज भी वही स्थिति है जो ब्रिटिश साम्राज्य में हुआ करती थी. आज देश के गरीब व किसान को एकदम नकारा जा रहा है. पिछले 10 साल में नरेंद्र मोदी सरकार में उनको ध्यान में रखकर नीतियां नहीं बनाई गईं, बल्कि बड़े-बड़े खराबपतियों के लिए बनाई गईं.
देश का किसान पिस रहा है. मेहनत कर रहा है, लेकिन मेहनत की कमाई उसकी पूरी नहीं हो रही है. आज हर आदमी उतना नहीं कमा पा रहा है कि जिससे उसका जीवन सुविधापूर्वक गुजर सके. चाहे बच्चों की शिक्षा हो या रोजगार. सरकार का कोई समर्थन नहीं आ रहा है. सरकार की नीति है कि लोग 5 किलो राशन लें.
हम आपको बड़े सपने दिखाएंगे. हम आपको यह दिखाएंगे की अर्थव्यवस्था कितनी मजबूत हो रही है. आपके जीवन में यह सच्चाई नहीं दिख रही है. लोकतंत्र को मजबूत करने वाले संस्थानों को कमजोर किया गया. चाहे वह मीडिया हो या न्यायपालिका. इनकी कोशिश रही है कि इनको कमजोर किया जाए.
संसद की मजबूती भी न की जाए बैठक में मौजूद जिले के वरिष्ठ से वरिष्ठ कार्यकर्ता कल शर्माश्री फाउंडेशन उपाध्यक्ष कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी अतुल सिंह कांग्रेस अध्यक्ष रायबरेली नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर लालगंज नगर अध्यक्ष सरिता गुप्ता दीपेंद्र गुप्ता आकर्षक द्विवेदी महेश शर्मा आज तमाम रायबरेली जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे।