खजूर गांव में अग्निकांड के पीड़ितों से मिली सुधा ,देखें वीडियो

Spread the love

ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के खजूर गांव के केवटहन टोला में रविवार को लगी आग से पांच घरों की गृहस्थी स्वाहा हो गई थी। समान निकलते समय एक महिला बुरी तरह से झुलस गई थी। आग से गांव निवासी अशोक निषाद, संतराम, ननकऊ व नसीर के घरों में रखा अनाज व जरूरी सामान जल गया।

जिससे उनके सामने रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी ने अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।

अपनी नेता को अपने बीच पाकर पीड़ित परिवारों ने सुधा द्विवेदी की जमकर शरण की कहा कि वह एक संवेदनशील नेत्री है। लगातार क्षेत्र के बीच में रहती हैं। उनके हर वक्त हमारे सुख दुख में शामिल होने से हमारा सबका भी मनोबल बड़ा रहता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *