लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है। पहले चरण में पश्चिमी यूपी में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सभी सीटों पर बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। सीएम योगी कल बिजनौर दौरे पर आ रहे है। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है।
बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार को धार देने कल बिजनौर में होंगे। इसके लिए वह शुक्रवार यानि कल साढ़े ग्यारह बजे पुलिस लाइन के हेलीपेड पर लैंड करेगे। वह निजी वेंकट हाल में प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन को संबोधित करेगे। जिला प्रशासन और पुलिस सीएम दौरे की तैयारियों में जुटा हुआ है।
एसपी सिटी संजीव कुमार ने तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित को व्यवस्थाओं को लेकर कड़े निर्देश दिए है। सीएम पहले जहां प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन में शिरकत करेगे। इसके बाद वह बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी वार्ता करेगे। सीएम का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है।