खबरनामा/ देहरादून- आईसीएससी का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें देहरादून भुड्डी निवासी असलम खान की पुत्री शिफा खान ने हाई स्कूल की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल के साथ साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। जिसको लेकर भुड्डी गांव में खुशी की लहर है। ओर बेटी की इस कामयाबी पर परिजनों को बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आज, 06 मई को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं।