आग से झुलसी महिला का अस्पताल में चल रहा है इलाज
ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ लालगंज (रायबरेली)। खजूरगांव में रविवार की दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें चार घरों की गृहस्थी और जरूरी सामान जल गया। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई। आग बुझाते समय गांव की बसंती गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।
रविवार की दोपहर करीब चार बजे गांव के अशोक निषाद के घर के पास पड़े कूड़े में अचानक आग लग गई और पास के उसके छप्परनुमा आवास में आग पकड़ ली। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चार घरों में फैल गई। ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया और घटना की सूचना फ़ायर ब्रिगेड को देने का प्रयास किया।
ग्रामीणों का कहना है कि फायर स्टेशन को फोन लगाने के बावजूद देर तक संपर्क नहीं हो पाया। ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग बुझा ली गई। लेकिन तब तक गांव निवासी अशोक निषाद, संतराम, ननकऊ व नसीर के घर में रखा अनाज और गृहस्थी का सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया।
आग बुझाते समय अशोक निषाद की पत्नी बसंती देवी बुरी तरह से झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बसंती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला को इलाज के बाद घर उसे भेज दिया गया।