UPL के लिए जानें किस खिलाड़ी पर लगी कितने लाख की बोली, कौन बिका सबसे मंहगा
खबरनामा/ देहरादूनः आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 13 मई से उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए खिलाडियों की निलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बता दें कि उत्तराखंड प्रो लीग सीजन 2 के लिए खिलाड़ियों पर जम कर धनवर्षा हुई है। आइए जानते है किस जिले के खिलाड़ी पर कितने लाख की बोली लगी है।
बता दें कि खिलाड़ियों के ट्रायल के बाद गुरुवार को देर शाम को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में ऑक्शन (नीलामी) रखा गया। इसमें 339 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें प्रदेश के 12 जिलों की टीमों ने खिलाड़ियों पर बोली लगाई। पौड़ी राइजिंग स्टार ने अजीत मोहिते को सबसे महंगा 30 लाख रुपये में खरीदा गया। नैनीताल टाइगर्स ने ओमकार सिंह को 26 लाख रुपये और सिमरनजीत सिंह को 16.50 लाख रुपये में खरीदा।
हरिद्वार ने संजू कनोजिया को 24 लाख, अंकित शर्मा को 21 लाख, नितेश को 12 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा। यूपीएल सीजन टू के लिए मार्च में कुमाऊं और गढ़वाल में ट्रायल लिए गए थे। टिहरी ने गोलू गाजियाबादी को 24 लाख, ऊधमसिंह नगर ने निखिल पुंडीर को 21 लाख, रुद्रप्रयाग ने सचिन कुमार को 21 लाख, चमोली ने इस्तकार अली को 21 लाख, चम्पावत ने लोकेश चौहान को 17 लाख, देहरादून ने अभिषेक उनियाल को 19 लाख में रुपये में खरीदा। वहीं बागेश्वर बुल्स ने अंकुर सिंह को 22 लाख, मनोज गुजर्र को 170 लाख देकर टीम से जोड़ा।
बता दे उत्तराखंड में आगामी 13 मई से उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. प्रत्येक टीम में प्रदेश के आठ खिलाड़ी और बाकी खिलाड़ी अन्य प्रदेशों के शामिल होंगे. इस प्रीमियर लीग के लिए रुड़की के रामपुर गांव के तीन खिलाड़ियों को खरीदा गया है. जिसमें अंकित शर्मा, इस्तखार उर्फ शिब्बू, ऑल राउंडर इसरार पाप्पा को टीम में शामिल किया गया है.