रुद्रपुर/ ज़फर अंसारी/ लोकसभा चुनाव में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान उनके साथ किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहे।
प्रकाश जोशी ने कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आम जनमानस से कोई लेना-देना नहीं है और इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है इसका जवाब भी आने वाले मतदान वाले दिन जनता भारतीय जनता पार्टी को अवश्य देगी। वही यशपाल आर्य ने कहा कि जनता जनार्दन का रुझान कांग्रेस के पक्ष में है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है, उन्होंने भी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर कटाक्ष किया।
इधर वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंद्रपाल आर्य ने कहा कि आज नामांकन के दिन पुलिस और प्रशासन का सहयोग उनके प्रत्याशी को बिल्कुल भी नहीं मिला और जगह-जगह डायवर्सन आदि के चक्कर में कांग्रेस समर्थकों को मायूस होना पड़ा। जनता इस बात को भली-भांति समझ चुकी है पर इसका जवाब लोकसभा चुनाव में अवश्य दिया। जाएगा वहीं नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने अपने प्रत्याशी को जीताने का संकल्प लिया।