आबकारी विभाग 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सतर्क, चप्पे चप्पे पर पैनी नजर

Spread the love

आबकारी विभाग द्वारा सरकारी ठेकों पर औचक निरीक्षण से ठेकेदारों में मचा हड़कंप

आबकारी टीम द्वारा लालगंज एवं सलोन तहसील के अंतर्गत ठेकों पर हुई सघन चेकिंग

सरकारी ठेकों पर किसी भी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई, ठेकेदारों एवं सेल्समैनों को दिया गया सख्त निर्दश

ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली: लोकसभा आम चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रायबरेली रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 04 मई 2024 को आबकारी निरीक्षक लालगंज संजीव सिंह व आबकारी निरीक्षक सलोन रूपेन्द्र कुमार निर्म‌‌‌ल द्वारा अधीनस्थ स्टाफ के साथ तहसील लालगंज एवं सलोन के अंतर्गत स्थित शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग काफी सतर्क एवं सूझबूझ से कम कर रही है जिसमें अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु आबकारी विभाग के समस्त तहसील के उप निरीक्षको को टीमें गठित कर अलर्ट कर दिया ।

इसी परिपेक्ष में आज सलोन आबकारी निरीक्षक रूपेश कुमार निर्मल डीह ,नसीराबाद, वीरगंज,छतोह, रामगंज, परैया, परसदेपुर एवं लालगंज आबकारी निरीक्षक संजीव सिंह के द्वारा लालगंज तहसील के अंतर्गत विभिन्न सरकारी शराब की दुकानों/मॉडल शॉप/बियर की दुकानों व उनके भण्डारण की गहनता से चेकिंग की गयी । इसके अतिरिक्त शराब की दुकानों / मॉडलशॉप/बियर की दुकानों के आसपास स्थित खोखा, गुमटी / संदिग्ध व्यक्तियों आदि की भी चेकिंग की गयी है। साथ ही दुकानों में मानक के अनुसार भण्डारण/स्टाक रजिस्टर


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *