नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन बच्चों को कार ने मारी जोरदार टक्कर
तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत जबकि दो बच्चों ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली: सरेनी में थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब एक ही परिवार से पांच लोगों की मौत की खबर गांव पहुंची।जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे लालू मजरे रासीगांव निवासी मंजेश (30 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश उर्फ फुल्लर अपनी पत्नी काजल (28 वर्ष),पुत्र विवान ऊर्फ चीकू (6 वर्ष),पुत्री कनिका (3 वर्ष) व माही (6 माह) को शुक्रवार की शाम बाइक से लेकर मिलएरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकारी गांव ससुराल जा रहे थे।
जैसे ही वह गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदई का पुरवा के पास पहुंचे तभी सामने से कानपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी समेत बच्चे जमीन पर आ गिरे,जिसमें मंजेश,काजल व कनिका की मौके पर ही मौत हो गई वहीं माही व चीकू को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उन दोनों की भी मौत हो गई।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।वहीं शनिवार की देर शाम मृतकों के शव गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई,वहीं ग्रामीण भी गमगीन हो गए।उल्लेखनीय है कि एक साथ पांच लोगों की मौत से परिवार उजड़ गया।वहीं घटना से मंजेश के पिता ओमप्रकाश,माता व बहन किरन का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि मंजेश की मौत से परिवार के सामने जीविकोपार्जन का संकट आ गया है।वहीं आगामी 30 नवंबर को बहन किरन की शादी भी तय थी। जबकि दो बहनों रेखा और ज्योति की शादी पहले ही हो चुकी है।