मसूरी-देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार युवक और एक युवती है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू कार्य शुरू किया.
कार समेत खाई में गिरी दो युवतियों को खाई से रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन उनमें से एक युवती को बचाया नहीं जा सका. दूसरी युवती का इलाज चल रहा है. चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनके शव खाई से निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजे गये. बताया जा रहा है कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे. ये लोग मसूरी घूमने के लिए आए थे. सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई.
हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसी बीच कुछ लोगों ने मसूरी पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दे दी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस ने तत्काल अपनी फायर सर्विस और एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर भेजा. जहां हादसा हुआ वहां खाई बहुत गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार चार युवकों की तब तक मौत हो चुकी थी. दो युवतियों की सांसें चल रही थीं. उन्हें इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि उनमें से एक युवती ने दम तोड़ दिया. इस तरह मसूरी में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई.
मृतकों के नाम: मसूरी सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम दिग्नेश प्रताप भाटी उम्र 23 साल, अमन राणा निवासी सेलाकुई देहरादून, आशुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट, हृदयांश चंद्र और तुन हैं. मेरठ निवासी नैंसी नाम की छात्रा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. इन लोगों की कार फोर्ड एंडेवर का नंबर UK- 07 BD/8600 है और ये ग्रे कलर की है.