दर्दनाक हादसे में तीन की मौत, दो मासूम गम्भीर घायल
लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के रायबरेली रोड पर बदई का पुरवा गांव के निकट शुक्रवार की शाम को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार दंपति व उसके मासूम बेटी को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे लालू मजरे रासीगांव निवासी मंजेश कुमार (30) पुत्र ओमप्रकाश पत्नी काजल (28) अपने छह वर्षीय बेटे चीकू, तीन वर्षीय बेटी कनिका व दुधमुंही बिटिया माही को मोटरसाइकिल से अपनी सुसराल टिकारी थाना मिल एरिया जा रहे थे। जैसे ही उसकी बाइक बदई पुरवा मोड़ क पास पहुंची सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमे मंजेश, काजल व कनिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चीकू व माही गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो बच्चों को जिला अस्पताल भिजवाया और पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्डम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया।