बिजनौरः बाइक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार बाइक के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नजीबाबाद थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार बाइक बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी बिजनौर के किरतपुर से चोरी की गई बाइक बेचने जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई स्पलेण्डर मो०सं० UP20CD9834 बरामद हुई। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशादेही पर चोरी की गई एक अदद सुपर स्पलेण्डर मो०सं० UP20AK2523, एक अदद बुलेट मो०सं० UP20BC5535 एवं एक एचएफ डीलेक्स मो0सं0 UP20AV4042 का चैसिस मय इंजन बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों मिलकर जनपद बिजनौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है तथा उन्हे सस्ते दामों पर बेच देते है व पैसों को आपस में बांट लेते है।

मामले में थाना नजीबाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान मनीष कुमार पुत्र आदेश कुमार नि० ग्राम लालपुरमान उर्फ मानपुर थाना नांगल जनपद बिजनौर हाल निवासी मौ० बैरागी कैम्प थाना कनखल जनपद हरिद्वार, इकरामुद्दीन उर्फ इकराम पुत्र रफीक अहमद नि० ग्राम अहमदपुर सादात उर्फ जोगीरम्पुरी थाना नगीना के रूप में हुई है।


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *