बछरावां में मंदिर तोड़ने के स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया जाए – अजय अग्रवाल

Spread the love

बछरावां में मंदिर तोड़ने वाले आरोपी गिरफ्तार, हुए रिहा

ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली। कल बछरावां थाना अंतर्गत टेहरा ग्राम पंचायत के कंजहा पुरवा में 30 साल पुराना पेड़ के साथ में बना हुआ मंदिर जिसमें सभी ग्रामवासी पूजा करते थे, जेसीबी द्वारा तोड़ा गया था। इसमें ग्रामवासी विजय बहादुर सिंह ने इसी ग्राम के महफूजुल खां, सनी खां तथा अर्सलान खां के विरुद्ध तहरीर दी थी। भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल एवं जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह कल शाम 6:00 बजे ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे और ग्राम वासियों के साथ धरने पर बैठ गए थे।

अजय अग्रवाल ने मांग की थी कि आरोपी तथा अन्य दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने घटना की पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार को फोन पर दे दी थी। देर रात घटनास्थल पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विवेक सिंह दौसा जिला मंत्री धनंजय पांडे तथा अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे । देर रात को बछरावां पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और सुबह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश किया था जहां से इन तीनों को जमानत मिल गई ।

अजय अग्रवाल ने कहा है कि इन लोगों ने मंदिर तोड़कर बहुत ही जघन्य अपराध किया है । टूटे मंदिर तथा चबूतरे को ग्रामवासी चंदा करके दोबारा बनवा रहे हैं तथा घटनास्थल पर अखंड रामायण चल रही है। कल यानी 2 मई को वहां पर विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने रायबरेली के पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वह उक्त घटनास्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात करें क्योंकि आरोपी जमानत पर बाहर आ गए हैं और कोई कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति पैदा न हो पाए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *