नजीबाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चंद घंटो में किया कातिल पति को गिरफ्तार

Spread the love

खबरनामा/ बिजनौर: उत्तर प्रदेश में थाना नजीबाबाद इलाके में एक बेटी फिर दहेज की बलि चढ गई। महिला को उसके ही पति ने दहेज की डिमांड पूरी न होने पर मौत के घाट उतार दिया। जबकि उसकी तीन मासूम बेटियां भी है। इस निर्मम कृत्य के बाद आरोपी बच्चियों को छोड़ फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चंद घंटो में फरार कातिल पति को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल, मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है। जहां के चोगाया तुलसीपुर की रहने वाली सायमा की शादी 5 साल पहले कांजी हाउस पठानपुरा के रहने वाले नौशाद उर्फ सोनू पुत्र बुल्ला के साथ लॉकडाउन में हुई थी। नौशाद काफी दिनों से दहेज में 50 हज़ार रुपए और बाइक की मांग कर रहा था। जिसके लिए वह लगातार मारपीट करता था और कई बार मारपीट कर उसे घर से भी निकाल दिया था।

जिसके बाद सायमा डर के चलते नजीबाबाद के ही जपतागंज इलाके में अपनी नानी असगरी के यहां रह रही थी। देर रात लगभग तीन बजे नौशाद दीवार कूद कर घर में घुसा और सायमा को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा विरोध करने पर उसने सायमा की गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है की तड़पती हुई सायमा बचने का प्रयास करते हुए सड़क तक दौड़ी और सड़क पर जाकर कुछ दूर गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सायमा के तड़पते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा थाने के मु०अ०सं० 211/24 धारा 498ए/304 बी भादवि व 3/4 दहेज अधि० में वांछित अभियुक्त नौशाद उर्फ सोनू पुत्र बुल्ला निवासी मौ० काजी हाऊस पठानपुरा कस्बा व थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक छुरा (आलाकत्ल) बरामद किया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *