सचिव मौलाना कसीम अब्बास ने कहा दरगाह आने वाले जायरीनों को मिलेंगी बेहरत सुविधाएं
खबरनामा/ बिजनौर: नजीबाबाद की विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया नजफ -ए-हिंद जोगीपुरा में हर साल की तरह इस साल भी सालाना मखसूसी मजलिस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सलाना मजलिसों को लेकर दरगाह कमेटी सचिव मौलाना कसीम अब्बास ने कहा कि इस साल 23 से 26 मई तक मजलिसों का आयोजन होगा। हमारा प्रयास दरगाह आने वाले जायरीनों के लिए बेहरत सुविधाएं प्रदान करना है। जिसके लिए कमेटी द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे है।
कमेटी सचिव क़सीम अब्बास जैदी ने बताया कि मज़ालिसो को भारत वर्ष के मशहूर उलेमा सम्बोधित करेंगे और मशहूर मातमी अन्जुमने नोहा ख्वानी और मातम करेंगी। दरगाह परिसर में दूर दराज से आने वाले जायरीनो की सुविधा के लिये कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी। ये बैठक 2 मई यानि कल 11 बजे होगी। जिसमें दरग़ाह पर लगने वाले बाजार को लेकर ठेके भी दिये जायेगे साथ ही इस बैठक में मजलिसों और दरगाह की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की जाएगी।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद की रहनुमाई व शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी की देखरेख में बेहतरीन इंतजाम दरगाह पर किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि दरगाह पर आने वाले जायरिनों को हम बेहतर सुविधाएं दे। जिसके लिए पीने के पानी, बिजली, सीवर आदि की व्यवस्थाएं की जा रही है। ताकि जायरिनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
वहीं दरगाह कमेटी अध्यक्ष इरम अली जैदी ने कहा कि भारत के कोने-कोने से जायरीन दरगाह पहुंचते है। ऐसे में दरगाह कमेटी की ओर से जायरीनों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था के लिए कमेटी द्वारा कार्य लगातार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है हर साल से बेहतर व्यवस्थाएं की जा सके। गर्मी-बारिश से बचाव के लिए दरगाह में टीन शेड का काम चल रहा है। जो मजलिसों से पहले पूरा कर लिया जाएगा।