डेढ घंटा देरी से पहुंची फायर बिग्रेड, स्थानीय BJP नेता श्रेय लेने के लिए आपस में लड़ते आए नजर, देखें वीडियो
खबरनामा/ देहरादूनः राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। इस अग्निकांड में जहां करीब 30 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई है प्रशासन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं तो वहीं आग की लपटों के बीच फंसे लोगों के लिए छः युवा देवदूत साबित हुए। स्थानीय युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर न सिर्फ आग बुझाने में जुटे बल्कि आग में फंसे मासूम बच्चों को बाहर निकाल उनकी जान बचाई। जिसमें वह खुद भी घायल हो गए। उधर बीजेपी के निवर्तमान पार्षद विशाल कुमार एवं पूर्व पार्षद विपिन चंचल श्रेय लेने के लिए आपस में भिड़ते नजर आए। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।
देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में कई मजदूर झोपड़ियां बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। जिसमें करीब 30 परिवार रहते होंगे। सोमवार सुबह यहां तांबे की तार कोई जला रहा था जिससे आग एक झोपड़ी ने पकड़ ली। देखते ही देखते अन्य झोपड़ियां भी इसकी चपेट में आने लगी। मौके पर हड़ंकप मच गया। इस दौरान स्थानीय युवा बॉबी कुमार, मनीष पिहवाल(टिंकू), शुभम पार्चा, मोंटू पिहवल, मनीष रेखी,शुभम आहूजा, विकास बिरला,निखिल सूद, विशांत, सोनू सिंह ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग में फंसे तीन मासूम बच्चों की जान बचाई। जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। साथ ही आग बुझाने में भी जुटे रहे।
जान जोखिम में डालकर आग से लोगों को निकालने वाले मोंटू पिहवल ने बताया कि प्रशासन को सूचना के बाद भी लगभग डेढ़ घंटे अग्निशमन दल विलंब से पहुंचा। वहीं स्थानीय नेता भी इस दौरान मौके पर देर से पहुंचे। लगातार संपर्क के बाद भी दलकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंची। अगर दमकल की टीम समय पर आ जाती तो नुकसान कम होता। दलकल की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
वहीं इस दौरान स्थानीय नेता भी देर से पहुंचे। आरोप है कि जब पार्षद मौके पर पहुंचे तो खुद आग बुझाने का श्रेय लेने लगे। भाजपा के निवर्तमान पार्षद विशाल कुमार एवं पूर्व पार्षद विपिन चंचल जब मौके पर पहुंचे तो युवाओं के साहासिक कार्य की सराहना करने के बदले मीडिया के सामने श्रेय लेने के लिए आपस में भिड़ गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। देखा जा सकता है कि किस तरह दो नेता आपस में लड़ रहे हैं। जो निंदनीय है।