ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सम्पन्न कराये जाने हेतु राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार-प्रसार में प्रयोग की जा रही प्रचार सामग्री जैसे जर्मन हैंगर ,फायर सेफ्टी मैट्रेस एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा सम्बंधित बैठक बचत भवन मे हुईं।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफ्फुल त्रिपाठी ने कहा कि इनके प्रयोग से पहले अनुमति अवश्य ली जाए। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने कहा इनका प्रयोग करते समय इसके व्यय का विवरण अवश्य प्रस्तुत करें। इसे संबंधित प्रत्याशी या राजनीतिक दल के व्यय में जोड़ा जाएगा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि दल द्वारा स्टार प्रचारक नियुक्त करते समय उसके खर्चों का भी विवरण जिला कोषाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत किया जाए। बैठक में अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0),नगर मजिस्ट्रेट,सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।