DEHRADUN: पलटन बाजार में तीन मंजिला कपड़े की दुकान में लगाई गई आग, CCTV में कैद हुआ आरोपी

Spread the love

दून वैली व्यापार मंडल ने प्रशासन को दिया सख्त कार्रवाई के लिए 48 घण्टे का अल्टीमेटम, जानें पूरा मामला

खबरनामा/ देहरादून के पलटन बाजार में बुधवार देर रात तीन मंजिला कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि ये अग्निकांड खुद नही हुआ था बल्कि आग लगाई गई थी। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी कर  आरोपी की जल्द जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है। मंडल के युवा महामंत्री दिव्य सेठी ने कहा कि अगर 48 घंटे में प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं कि जाती है तो बाजार बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार पल्टन बाजार में तीन मंजिला गारमेंट्स की दुकान में आग की घटना सामने आई थी। आग इतनी भीषण थी की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गनीमत ये रही कि रात होने के कारण दुकान व बाजार में लोग नहीं थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से दुकान स्वामी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

वहीं घटना को लेकर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने एक बैठक गुरुवार दोपहर 12:30 बजे आहूत की। जिसमे समस्त पद अधिकारियों द्वारा एक सुर में आवाज़ लगायी गई कि कल रात जो पलटन बाज़ार में ओम जी वूल वाले की दुकान पर आग लगी है इस  पर वीडियो में देखा गया कि एक आदमी जिन्होंने एक बॉटल में से पेट्रोल डाला और आग लगा दी 10 से 15 सेकंड तक यह भी देखा उस आदमी ने की आग अभी पूरी लग चुकी है या नहीं । उसके बाद वहाँ से वो निकले इतनी हिम्मत बढ़ चुकी है लोगो की बिना हेलमेट के आये और आग लगा कर गये।

 दून वैली व्यापार मंडल ने शासन प्रशासन से माँग की है कि आग लगाने वाले आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाये। साथ ही सरकार से माँग की है कि व्यापारी की आर्थिक सहायता की जाए और उस अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए। जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा करने की सोचें भी ना। बैठक में  प्रशासन को 48 घंटे का समय व्यापारियों द्वारा दिया जाता है अन्यथा बाज़ार बंद करके प्रदर्शन किया जायेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *