चुनाव प्रचार में कुरआन की आयतों के इस्तिमाल को लेकर मुसलमानों में रोष, हाजी राशीद ने जनता से की ये अपील

Spread the love

खबरनामा/ मेरठ- शहर के जाने-माने समाजसेवी ओर बिज़नीसमेंन हाजी राशीद अखलाक ने जनता से की मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने मत का सही इस्तेमाल करें,लोगो को जागरूक करें,इसके साथ ही एक पूर्व मुस्लिम नेता द्वारा मुस्लिम समाज को रिझाने के लिए कुरआन की आयतों के इस्तिमाल को लेकर मुसलमानों में काफी रोष पैदा हो गया।

जहां शहर काजी ने इसपर अपनी प्रतिक्रया देते हुए इसे हराम करार दिया तो वही शहर के एक बड़े रसूखदार हाजी राशीद अखलाक ने भी इसपर आपत्ति करते हुए सीधे तौर पर चेताया है कि पहले भी इस नेता ने हुज़ूर का नाम लेकर राजनीति की ओर अब इतना गिर गए कि कलामेपाक की आयतों का भी इस्तिमाल करके बेहुरमती कर रहे हैं।

इस का खामियाजा पहले भी भुगत चुके है और अब फिर एक बार इन्होंने गुनाह कबीरा जैसा काम किया है। हाजी राशीद अखलाक ने इसपर अपना कड़ा विरोध जताते हुए जनता से अपील की है की 26 अप्रैल को एक एक मत का इस्तिमाल करें और अमन चैन भाई चारा कायम करें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *