लाघा रोड़ पर क्या आम का बगीचा साफ करने की हो रही तैयारी, क्या कर रहा प्रशासन?
खबरनामा/ देहरादूनः प्रदेश की राजधानी देहरादून के विकासनगर तहसील क्षेत्र में माफियाओं की सक्रियता रुकने का नाम नही ले रही है जबकि इन्हें रोकने के लिए यहाँ पर सरकार द्वारा मोटी सेलरी में अधिकारी कर्मचारी बिठा रखे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि इन्ही अधिकारियों की मिलीभगत के कारण क्षेत्र में माफिया राज फल फूल रहा है। चाहे खनन हो या फिर लकड़ी माफिया दोनो का आतंक पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है।
जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं वो लांघा रोड स्थित दून वैली इंटरनेशनल स्कूल के अपोजिट का है कुछ समय पहले कुछ मीडिया चैनलो द्वारा इसकी खबर छापी गई थी जिसमे इस बगीचे में कई पेड़ खड़े थे लेकिन कंक्रीट के जंगल खड़ा करने के लिए यहां से धीरे धीरे आम के पेड़ों को बेरहमी से पर्यावरण के दुश्मनों द्वारा काटा जा रहा है।
आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से एक हरे भरे बगीचे में लगे आम के पेड़ों को लॉपिंग के नाम पर साफ किया जा रहा है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस भूमि को किसी सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी का सरक्षण प्राप्त है। यहां से जिम्मेदार उद्यान विभाग व तहसील प्रशासन मात्र कुछ ही दूरी पर बैठा आराम फरमा रहा है।
हमारे द्वारा जब मौके से उद्यान अधिकारी सहसपुर से फोन पर वार्ता करनी चाही तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया। मामले में अपडेट लेने के लिए खबरनामा ऑनलाइन की टीम ने जब उनसे फोन पर वार्ता की तो उन्होंने कहा कि वह मुख्यालय में है। उनके संज्ञान में पहली बार यह मामला आया है। वह अपने सहायक अधिकारी को मौके पर भेज रहे है। मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी। अब सवाल ये है कि क्या भू माफिया-खनन माफिया-लकड़ी माफिया से दून के हरे भरे बगीचों और नदियों को बचाने के लिए किस प्रकार ठोस कदम उठाए जाते है।
रिपोर्ट- इंदरजीत असवाल