यूपी बोर्ड टॉपरः 10वीं में प्राची निगम तो 12वीं में शुभम वर्मा ने किया टॉप, देखें टॉपर लिस्ट

Spread the love

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है. वहीं, 12वीं टॉपर का नाम शुभम वर्मा है. यूपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता, सुजाता पांडे (488/500) यूपी बोर्ड 12वीं सेकंड टॉपर हैं. शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा, पलक सिंह (487/500) थर्ड टॉपर हैं.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर लिस्ट 2024
प्राची निगम – सीतापुर
दीपिका सोनकर- फतेहपुर
नव्‍या सिंह- सीतापुर
स्‍वाति सिंह- सीतापुर
दीपांशी सिंह सेंगर- जालौन
अर्पित तिवारी- प्रतापगढ
वैष्‍णवी- सीतापुर
इशिका- जालौन
राज सिंह- प्रयागराज
दीपिका देवी- फतेहपुर

यूपी बोर्ड इंटर टॉपर लिस्ट 2024
शुभम वर्मा- सीतापुर
विशु चौधरी- बागपत
काजल सिंह- अमरोहा
राज वर्मा – सीतापुर
कशिश मौर्या- सीतापुर
चार्ली गुप्‍ता- सिद्धार्थनगर
सुजाता पांडेय- देवरिया
शीतल वर्मा- सीतापुर
कशिश यादव- रायबरेली
आदित्‍य कुमार- कानपुर

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर में 2 बजे जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने इसकी जानकारी कल रात में दे दी थी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं में इस साल  ने टॉप किया है. यूपी बोर्ड टॉपर ने 10वीं में  प्रतिशत और 12वीं में  हासिल किए हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *