उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों के लिए मतदान जारी है. लोग लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. टिहरी संसदीय क्षेत्र के मसूरी में भी सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. हालांकि, मसूरी के मानव भारती पोलिंग बूथ पर मशीन खराब होने के कारण वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई. सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है
. वहीं, टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने भी मसूरी में अपने मतदान का प्रयोग किया. गुनसोला ने आम लोगों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन पर लगाकर वोट किया. साथ ही जनता से भी अपील करते हुए मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा. दूसरी तरफ मतदान करने को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है
वोट करने आए मतदाताओं ने कहा, पहले मतदान, फिर जलपान और इसी मकसद को लेकर वह सुबह मतदान केंद्र में पहुंचे हैं. लोगों ने कहा कि वह देश में हुए विकास को लेकर मतदान कर रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दे हैं जिसको देखते हुए वह अपना मतदान कर रहे हैं.