रायपुर विधानसभा में जोत सिंह गुनसोला ने की कई जनसभाएं, BJP पर हुए हमलावर

Spread the love

कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बोलने वाले खुद सबसे बड़े भ्रष्टाचारी, SBI घोटाला इसका सबूत

लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पहुंचने के साथ ही हिमालय की तलहटी से लेकर तराई तक फैली टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट पर मुकाबले की तस्वीर साफ होने लगी है। वैसे तो यहां 11 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला इस बार भी परंपरागत प्रतिद्वंद्वियों भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सिमटा नजर आ रहा है।

टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की बात करने वालों ने ऋषिकेश की रेली में अंकिता मामले में एक शब्द तक नहीं बोला। पूरी भाजपा अंकिता पर मौन है, दावा करती है कि महिलाओं के सम्मान में उन्होंने टिहरी से महिला को टिकट दिया है, जो जीतने पर जनता के बीच नहीं आतीं।

गुनसोला ने ‘अग्निवीर’ से लेकर रोजगार, महिला सुरक्षा और भर्ती घपले की बातें लोगों के बीच रखीं। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना मतदान अवश्य करें लोकतंत्र की मजबूती और प्रदेश के विकास के लिए टिहरीलोकसभा से जोत सिंह को वोट दें। EVM मशीन में क्रमांक 1 पर ‘हाथ के पंजे’ का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि आप सब जोत सिंह बने और न्याय के लिए कांग्रेस कोवोट देकर सदन तक पहुंचाएं। वह सदन में पहुंच प्रदेश की समस्याओं को केंद्र में रखेंगे।

चुनाव प्रचार का शुरुआती दौर भले ही स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित रहा, लेकिन अब अंतिम दौर में राष्ट्रीय मुद्दे हावी होते दिख रहे हैं। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति, राम मंदिर, किसान सम्मान निधि, खाद्य सुरक्षा योजना जैसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस को एंटी इनकमबेंसी पर भरोसा है। साथ ही वह भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और अग्निपथ योजना के मुद्दों को रख रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *