उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रदेश के की कुल 5 सीटों पर 63 प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं। बुधवार को 37 प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दर्ज कराए है। अगर सीटों पर उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे अधिक नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट पर किए गए हैं। हरिद्वार की एक सीट पर कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया हैं। आइए जानते है कौन कौन मैदान में आ रहा है।
बता दें कि उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की संख्या 26 से बढ़कर 63 पहुंच गई है। 26 मार्च तक 26 प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दर्ज किए थे। इनमें से हरिद्वार सीट पर 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किए, पौड़ी गढ़वाल सीट से 13 प्रत्याशियों ने, टिहरी लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशियों ने, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से 10 प्रत्याशियों ने, और अल्मोड़ा सीट से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किए हैं। हालांकि आज इन सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और इसके बाद शनिवार (30 मार्च) तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। कई प्रत्याशियों ने अपने ही नाम दो से तीन नामांकन करवाए हैं।
वहीं आज सीसीटीवी की निगरानी में नामांकन पत्रों की जाँच की जा रही है। प्रत्याशी की सही जानकारी न होने पर नामांकन पत्र निरस्त किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की बारीकी जाँच होने के बाद 30 मार्च को नाम वापसी होगी। और उसके बाद लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। बता दें कि राज्य गठन के बाद हुए इतने लोकसभा चुनाव सन 2000 में उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से अब तक कुल चार लोकसभा चुनाव हुए हैं।